• (+91) 9911511967, 9711616290
  • bkmishra2009@gmail.com
  • Go to Home
  • (91) 9711616290, 9911511967, 9711615830
  • veteransindia47@gmail.com
Logo

Disclaimer: Veterans India and its affiliates shall not be liable for any punitive, incidental or consequential damages arising out of payments made to accounts other than that of Veterans India.

Online Payment For Membership

हमारी पहचान, एक अभियान , सम्मान और स्वाभिमान

प्रिय भारतवासियों ...! जय हिंद !

वेटरन्स इंडिया हमारे देश के वेटरन व राष्ट्र भक्तों के अनुभव का ऐसा समूह है जो हमारे राष्ट्र निर्माण में बहुत ही उपयोगी साबित होगा। यह केवल एक ही नहीं बल्कि देश के अनुभवी लोगों का ग्रंथ है, जिसके माध्यम से कुछ समय बाद राष्ट्रभक्ति की देश में लहर साबित दिखा । मैं वह पल कभी भूल नहीं सकता जब एक तरफ कारगिल में देश के सिपाही एक के बाद एक देश के लिए शहीद हो रहे थे और कुछ लोग अपनी राजनैतिक चाल चल रहे थे ।

मुझे उस वक्त कई रातों नींद नहीं आती थी और मन में एक ही हुक उठती कि क्या कभी आम नागरिक भी देश को इतना सम्मान करेगा जितना मेरे देश के सैनिक करते हैं और उस आग ने मेरे दिलो दिमाग में एक विचार कूट-कूट कर भर दिया की अब मैं राष्ट्र के लिए एक ऐसी मुहिम चलाऊंगा जिससे पूरे देश में राष्ट्रवाद और राष्ट्रभक्ति की एक लहर चलेगी और हमारे देश का हर नागरिक जाति धर्म को भूलकर राष्ट्र को ही सर्वोपरि मानेगा ।

मैं कुछ समय पहले सिर्फ एक उम्मीद लेकर इस रास्ते पर अकेला चल पड़ा और देश भर से एक के बाद एक राष्ट्रभक्त मेरे साथ होते गए और कारवां बनता गया । आज मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है जिस विचार ने मुझे अकेला आगे चलने को मजबूर किया था आज आप जैसे राष्ट्रभक्त इस कारवां में शामिल होते गए हैं और विचार से विचारधारा आप सब की मेहनत और भरोसा करने से इस देश में दिखाई देने लगी है । अंत में में वेटरेनस इंडिया संदेश के माध्यम से आप सभी का आह्वान करता हूं कि आओ अपने भारत को फिर से सबसे समर्थ और सशक्त बनाए ।

About us

Approach

Our Vision

Our Mission

In the News

Testimonials

Our Facebook Pages

Our Gallery